क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर थराली में बैठक आयोजित

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 30 अक्टूबर। आगामी वर्ष अगस्त-सितंबर 2026 में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय थराली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा की व्यवस्थाओं, जिम्मेदारियों और तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने की। उन्होंने बताया कि राजजात यात्रा के सफल संचालन हेतु उन्हें जोनल अधिकारी / अपर मेलाधिकारी नामित किया गया है, जबकि निर्जन पड़ावों के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा का एक बड़ा हिस्सा थराली क्षेत्र के नारायणबगड़, थराली और देवाल विकासखंडों से होकर गुजरता है, इसलिए इन तीनों ब्लॉकों के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी अन्य क्षेत्रों की तुलना में कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि राजजात जैसे विशाल आयोजन की सफलता टीम भावना और समन्वित प्रयासों पर निर्भर करती है।

एसडीएम अबरार अहमद ने राजजात से सीधे जुड़े विभागों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करें कि

किन पड़ावों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,

यात्रा मार्ग में कौन-कौन सी भौगोलिक या व्यवस्थागत कठिनाइयाँ हैं,

और किन क्षेत्रों में तत्काल सुधार कार्यों की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद करना अनिवार्य है, क्योंकि सबसे अधिक दबाव और जिम्मेदारी थराली तहसील क्षेत्र पर ही रहने वाली है।

बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पड़ावों, यात्रा मार्गों और व्यवस्थाओं से संबंधित अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए, जिन्हें विस्तार से लिपिबद्ध किया गया ताकि आगे की कार्ययोजना तैयार की जा सके।

इस अवसर पर तहसीलदार अक्षय पंकज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!