Front Page

रोटरी क्लब श्रीनगर ने थराली के 16 गरीब विद्यार्थियों की 10 माह की फीस जमा कर बढ़ाया शिक्षा का संबल

 

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 30 अक्टूबर। रोटरी क्लब श्रीनगर ने एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए थराली क्षेत्र के आपदा प्रभावित और आर्थिक रूप से कमजोर 16 विद्यार्थियों की 10 माह की फीस जमा कर उनकी शिक्षा को निरंतर रखने की जिम्मेदारी उठाई है।

गुरुवार को रोटरी क्लब श्रीनगर के सचिव संजय रावत, कोऑर्डिनेटर रमेश नौटियाल, रोटेरियन सत्यप्रकाश घिल्डियाल, उषा चौधरी और के.बी. थपलियाल थराली पहुंचे। यहां उन्होंने कुल ₹1,00,500 (एक लाख पांच सौ रुपये) की राशि के चेक संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सौंपे।

कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत थराली के सभागार में किया गया, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत और व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत ने संयुक्त रूप से रोटरी क्लब की ओर से फीस सहायता के चेक वितरित किए।

इस योजना के तहत

सरस्वती शिशु मंदिर और मॉडर्न पब्लिक स्कूल, थराली के 4-4 छात्र, सरस्वती विद्या मंदिर के 5 छात्र,तथा पर्वतीय स्कॉलर्स अकादमी के 3 छात्र को 10 माह की शिक्षण शुल्क सहायता प्रदान की गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने रोटरी क्लब के इस मानवीय प्रयास के लिए आभार जताते हुए कहा कि क्लब द्वारा किया गया यह कार्य आपदा प्रभावित गरीब विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों से प्रेरणा लेकर अन्य संस्थाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देना चाहिए।

रोटरी क्लब श्रीनगर के सचिव संजय रावत ने बताया कि क्लब हमेशा से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और आपदाग्रस्त परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहा है। क्लब के सदस्य आपसी सहयोग से धनराशि एकत्र कर निर्धन विद्यार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की सहायता करते हैं।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर थराली के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, स्कॉलर्स अकादमी के प्रबंधक बिशन दत्त जोशी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की शिक्षिका दीपा पटवाल, तथा सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश देवराड़ी ने भी रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम समाज में शिक्षा के महत्व को और मजबूती प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!