क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

कौशलम पाठ्यचर्या कार्यशाला में शिक्षक करेंगे छात्रों में उद्यमशील सोच का विकास

गौचर, 31 अक्टूबर (गुसाईं)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गौचर में आयोजित तीन दिवसीय कौशलम पाठ्यचर्या अभिमुखीकरण कार्यशाला में माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों को 21वीं सदी के कौशलों से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये शिक्षक अपने विद्यालयों में छात्रों को उद्यमशील मानसिकता और रचनात्मक सोच से तैयार करेंगे।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को संवाद कौशल, सहकारिता, तार्किक व रचनात्मक चिंतन के साथ-साथ आत्म-जागरूकता, स्वतंत्र सोच, सकारात्मक दृष्टिकोण, दृढ़ता, साहस और धैर्य जैसे गुणों को विकसित करने की विधियाँ सिखाई जा रही हैं। इसके तहत अध्यापक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में नवाचार, जोखिम उठाने की क्षमता और नई चीज़ें सीखने की उत्सुकता को प्रोत्साहित करेंगे।

इस कार्यशाला में चमोली जनपद के 109 विद्यालयों से आए अध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य बीरेंद्र सिंह कठैत ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक सुबोध डिमरी सहित सन्दर्भदाता गोपाल प्रसाद कपरुवाण, भगवती रावत, डॉ. बृजमोहन सिंह रावत, पुष्पा कनवासी, रेखा, तेजेंद्र सिंह ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया।

डाइट संकाय सदस्य बीरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह वर्तवाल, डॉ. गजपाल राम राज, मृणाल जोशी, रामलाल आर्य, दिनेश कोठियाल और राजेंद्र सिंह भी कार्यशाला में सक्रिय रूप से सहभागी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!