क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

रंगारंग कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ पोखरी खादी एवम् पर्यटन किसान विकास मेला

पोखरी, 31 अक्टूबर (राणा)।नगर पंचायत पोखरी के सौजन्य से आयोजित 19वां सात दिवसीय कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी पर्यटन किसान विकास मेला रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मेले के समापन दिवस का शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट तथा पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया। सांसद भट्ट ने कहा कि पोखरी का यह मेला क्षेत्रीय एकता, जनसहभागिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से शिक्षक संगठन भवन के पुनर्निर्माण के लिए धनराशि देने की घोषणा की।

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि ऐसे मेले स्थानीय संस्कृति, परंपरा और लोक कलाओं के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पोखरी पशु चिकित्सालय में शीघ्र डॉक्टर की तैनाती और भवन के पुनर्निर्माण की घोषणा भी की।

मेले के जनक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि महिला मंगल दलों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से मेले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अंतिम दिवस पर टैगोर इंटर कॉलेज और एवीएम इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि खाल बजेठा और कुजासू की महिला मंगल दलों ने पारंपरिक गीतों से वातावरण को जीवंत बना दिया।

मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने बताया कि विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली, वहीं स्थानीय और बाहरी दुकानों से लोगों को सस्ते दामों पर सामग्री खरीदने का अवसर प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह नेगी, आनंद सिंह राणा, महाबीर रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत, मयंक पत, अरुण मैठाणी, गजेन्द्र रावत, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राधारानी रावत, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह राणा, एसडीएम राजकुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और मेला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंच संचालन टी.पी. सती, भगीरथ भट्ट और संतोष चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!