खेल/मनोरंजन

ग्वालदम में हाफ मैराथन: चंपावत के विपिन और हरिद्वार की रोबिना ने जीता स्वर्ण पदक

 

 


– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –

थराली, 31 अक्टूबर। कुमाऊं और गढ़वाल की मध्यस्थली ग्वालदम में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हाफ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में चंपावत के विपिन और महिला वर्ग में हरिद्वार की रोबिना वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मैराथन को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा और कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ जिला प्रशासन, जिला समाज कल्याण विभाग तथा बिलीवर हेश टेक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित की गई।

ग्वालदम से तलवाड़ी स्टेट तक 21.1 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग (16 से 60 वर्ष आयु वर्ग) में

विपिन (चंपावत) ने 1 घंटा 5 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

रोहित (गोपेश्वर) ने 1 घंटा 6 मिनट में रजत पदक,

विजय (गोपेश्वर) ने 1 घंटा 8 मिनट में कांस्य पदक प्राप्त किया।

महिला वर्ग में

रोबिना वर्मा (हरिद्वार) ने 1 घंटा 33 मिनट में स्वर्ण,

पायल बालियान (हरिद्वार) ने 1 घंटा 34 मिनट में रजत,

दीपा मेहरा (अल्मोड़ा) ने 1 घंटा 39 मिनट में कांस्य पदक जीता।

विजेताओं को क्रमशः ₹15,000, ₹10,000 और ₹5,000 की नकद राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में एसएसबी ग्वालदम के डीआईजी बी.एन. भोम्बे मुख्य अतिथि रहे।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि “सरदार पटेल ने देश को एकता और अखंडता का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारी प्रेरणा है। यह मैराथन केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि देश की एकता और नशे के खिलाफ एक जनआंदोलन है।” उन्होंने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में ग्वालदम और तलवाड़ी क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलों, व्यापार संघ, पूर्व सैनिक संगठन, एसएसबी, और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने सक्रिय भूमिका निभाई।
स्कूली बच्चों और महिला मंगल दलों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बनाया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया। आयोजन में बिलीवर हेश टेक की अध्यक्ष कंचन रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नेगी, प्रद्युम्न सिंह शाह, पर्वेंद्र भाकुनी, जिपंस कला देवी, क्षेपंस भावना रावत, मनमोहन चतुरा, गिरीश चमोला, महावीर शाह, डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. प्रशांत रावत, इंद्र सिंह फर्स्वाण, गोपाल सिंह फर्स्वाण और प्रधान हेमलता गडिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

मैराथन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए थराली थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया पुलिस टीम के साथ ग्वालदम से तलवाड़ी तक सक्रिय रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सतर्क रहकर प्रतिभागियों को सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!