राजकीय इंटर कॉलेज गौचर में एनसीसी कैडेट्स ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

गौचर, 31 अक्टूबर (गुसाईं)। राजकीय इंटर कॉलेज, गौचर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने राष्ट्रीय एकता, समरसता और आत्मनिर्भर भारत विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। एनसीसी अधिकारी सुभाष सती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष यह दिवस ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर मनाया जा रहा है, जो राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने और युवाओं को इसके प्रति प्रेरित करने का संदेश देता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस.एस. नेगी ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कैडेट्स को रिफ्रेशमेंट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
