एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी ने लुभाया दर्शकों का मन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सम्मुख बिखरी देवभूमि की संस्कृति और प्रगति की झलक

देहरादून, 31 अक्टूबर। गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सामने आयोजित भव्य एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के माध्यम से देवभूमि की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक आस्था, समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं और विकास के विविध आयामों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में परेड का निरीक्षण किया और उत्तराखंड की झांकी तथा लोक कलाकारों के मनमोहक प्रस्तुति की सराहना करते हुए ताली बजाई।

इस अवसर पर देशभर से चुने गए आठ राज्यों को अपनी झांकी प्रदर्शित करने का अवसर मिला, जिनमें उत्तराखंड को विशेष रूप से शामिल किया गया। ‘अष्ट तत्व और एकत्व’ की थीम पर आधारित राज्य की झांकी ने दर्शकों के सामने एकता, अध्यात्म और प्रगति का संदेश प्रस्तुत किया। इसमें राज्य के प्रमुख तीर्थस्थलों, पारंपरिक लोक कलाओं, पर्वतीय जीवन शैली और पर्यटन विकास को खूबसूरती से उकेरा गया।
सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान के नेतृत्व में उत्तराखंड के लोक कलाकारों की टीम ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर लोकनृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया। श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखंड की झांकी को न केवल स्थानीय दर्शकों बल्कि देशभर से आए आगंतुकों की ओर से भी व्यापक सराहना प्राप्त हुई।
