Front Page

मुख्यमंत्री धामी बोले – विकसित उत्तराखंड की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है राज्य


हरिद्वार, 1 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों, मातृशक्ति और युवाओं को नमन करते हुए कहा कि यह उत्सव राज्य निर्माण में बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है।

राज्य ने चुनौतियों को अवसर में बदला

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में उत्तराखंड के गठन के समय राज्य के सामने सीमित संसाधन और भौगोलिक कठिनाइयाँ जैसी कई चुनौतियाँ थीं, लेकिन जनता के अटूट विश्वास और संकल्प के बल पर आज उत्तराखंड विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है।

संस्कृति और विकास का संगम है देवभूमि

धामी ने कहा कि उत्तराखंड केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि अपनी समृद्ध संस्कृति और लोक परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। देवभूमि रजत उत्सव इसी गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से यह संदेश देना है कि उत्तराखंड अपनी परंपराओं में रचा-बसा होने के साथ ही भविष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है।

हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएँ

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार गाँव से लेकर शहर, किसानों से लेकर युवाओं और मातृशक्ति से लेकर श्रमिकों तक, हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएँ चला रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। साथ ही लोकल फॉर वोकल, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी पहलों के माध्यम से विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य की दिशा में कार्य हो रहा है।

कठोर लेकिन जनहित के निर्णय

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते चार वर्षों में सरकार ने जनहित में कई कठोर निर्णय लिए हैं। इनमें धर्मांतरण विरोधी कानून, सख्त दंगा रोधी कानून, नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और अवैध मदरसों पर कार्रवाई जैसी पहलें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है।

हरिद्वार के सर्वांगीण विकास पर जोर

धामी ने कहा कि हरिद्वार के चहुंमुखी विकास के लिए कई परियोजनाएँ चल रही हैं।

  • 186 करोड़ रुपए की सीवरेज नेटवर्क परियोजना

  • 187 करोड़ रुपए से अधिक की पेयजल योजनाएँ

  • मेडिकल कॉलेज और लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण

  • हरिद्वार–ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण, जिसकी डीपीआर तैयार है

  • हरकी पैड़ी से माँ चंडी देवी तक रोपवे परियोजना

  • लालढांग की बरसाती नदी पर पुल और हेलीपोर्ट निर्माण की योजना

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से हरिद्वार को काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर एक “भव्य और दिव्य धर्मनगरी” के रूप में विकसित किया जाएगा।

कुंभ कार्यों में अनियमितता पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने 2027 के कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने वाले अधिकारियों या संस्थाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तकनीक और परंपरा का संगम

कार्यक्रम में एक एआई रोबोट ने मंच से “डिजिटल इंडिया” अभियान की सफलता कहानी प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने तालियों से सराहा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

कार्यक्रम में हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद, विनय रुहेला, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, ओमप्रकाश जमदग्नि, अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!