पटेल जयंती नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई

पोखरी, 1 नवंबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण एवं भारत के एकीकरण में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर “सरदार @150” कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विनायक धार से गोला मार्केट तक एकता दौड़ में भाग लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इसके बाद एनएसएस इकाई द्वारा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
- प्रथम स्थान: कु. निकिता (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान: कुमारी अंजली (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
- तृतीय स्थान: शिवम पंत (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर)
विजेताओं को प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सहायक प्राध्यापक डॉ. केवलानंद ने सरदार पटेल के त्याग, समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती रावत ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. अंजलि रावत, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. रेनू सनवाल, डॉ. कीर्ति गिल, डॉ. शशि चौहान, डॉ. अनुपम रावत, डॉ. किरण चौहान, डॉ. श्वेता रावत, विक्रम सिंह कण्डारी, विमल सिंह विष्ट, चन्दन सिंह, श्री चन्द्रेश, ललिता, नवनीत सती सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
