क्षेत्रीय समाचार

रजत जयंती वर्ष पर पर्यटन विभाग ने आयोजित किया भव्य ट्रैकिंग एवं स्वच्छता कार्यक्रम

– डी.पी. उनियाल की रिपोर्ट

गजा (टिहरी), 1 नवंबर। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग, नई टिहरी द्वारा नगर पंचायत गजा के सहयोग से भव्य स्वच्छता एवं ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने घंटाकर्ण मंदिर के लिए ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। प्रस्थान से पूर्व नगर पंचायत गजा के कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों, पर्यटन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, व्यापारियों और विद्यालय के विद्यार्थियों ने मिलकर गजा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एकत्रित कचरे को व्यवस्थित ढंग से संग्रहित किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज गजा के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। ट्रैकिंग दल ने गजा बाजार से घंटाकर्ण मंदिर तक स्वच्छता और जन-जागरूकता संदेशों के साथ रैली के रूप में यात्रा की। रास्ते भर प्रतिभागियों ने लोगों से अपने आसपास का पर्यावरण स्वच्छ रखने की अपील की। घंटाकर्ण मंदिर परिसर व सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी की गई।

🗣️ जिला पर्यटन अधिकारी का बयान

जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया—

> “उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर्यटन विभाग पूरे जनपद में जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
स्वच्छता अभियान और ट्रैकिंग जैसे आयोजन केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही लाभकारी नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं को पर्यावरण और पर्यटन के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।”

उन्होंने छात्रों और पर्यावरण मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने यहां आएं।
उन्होंने विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और उसके उचित निस्तारण के बारे में जानकारी दी तथा इसके उपयोग को त्यागने का संकल्प भी दिलाया।

🧹 स्थानीय सहभागिता

नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारी वर्ग और नागरिकों को स्वच्छता व पर्यटन संवर्धन में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा—

> “स्वच्छ वातावरण ही पर्यटन की असली पहचान है।”

👥 उपस्थित लोग

कार्यक्रम में पर्यटन विभाग से दर्शन सिंह पंवार, मनोज प्रसाद, दर्मियान सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल, नगर पंचायत कर्मचारी बलवंत सिंह खाती, लखन पाल सिंह, महेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, वरुण सिंह, सतीष, रवि, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!