सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद महेंद्र भट्ट को सौंपा ज्ञापन

पोखरी, 2 नवंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष भक्तदर्शन बुटोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विक्रेताओं ने अपनी मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश संगठन के आह्वान पर नवंबर माह से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर पोखरी पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को विक्रेताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं की सात सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करे। विक्रेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो कार्य बहिष्कार के दौरान न तो किसी प्रकार का सरकारी कार्य किया जाएगा और न ही खाद्यान्न वितरण किया जाएगा।
सांसद महेंद्र भट्ट ने विक्रेताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि उनकी मांगों पर सरकार के स्तर पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
