क्षेत्रीय समाचार

फल्दिया गांव में धूमधाम से मनाया गया रोजगार दिवस

 

— हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट

थराली, 3 नवंबर। विकास खंड देवाल के अंतर्गत फल्दिया गांव में रोजगार दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक देशवासी का यह अधिकार है कि वह अपने देश में सम्मानजनक आजीविका के लिए रोजगार प्राप्त कर सके।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि भारत का हर नागरिक कानूनी रूप से इस अधिकार का हकदार है कि वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए रोजगार प्राप्त करे। उन्होंने ग्रामीणों से मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी योजनाओं और अन्य विकास कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी रजनीश कांडपाल और जीआरएस जगदीश कुनियाल ने विभिन्न रोजगारपरक विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर भगुली देवी, दीना देवी, कमल सिंह, प्रमोद सिंह, गोपाल राम, भूपेन्द्र करमियाल, सरिता देवी, दीपा देवी सहित अनेक ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!