ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस पर मुन्दोली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
— हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मुन्दोली शाखा ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर वन विभाग के सहयोग से मुन्दोली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक भास्कर तिवारी ने कहा कि बैंक की स्थापना का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण काश्तकारों की आजीविका को सुदृढ़ बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक अपने उद्देश्यों की दिशा में निरंतर सफलता प्राप्त कर रहा है और ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है।
बैंक के कर्मी हीरा सिंह दानू ने भी उपस्थित ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत पूर्व पिंडर रेंज देवाल के वन दरोगा आशीष रावत, वन आरक्षी विनोद सिंह डुंगरियाल, तथा मुन्दोली क्षेत्र के कई स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
