चेपड़ो के आपदा पीड़ितों ने राहत राशि और सुरक्षात्मक कार्यों की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 5 नवंबर। आपदाग्रस्त थराली के चेपड़ो गांव के आपदा पीड़ितों ने जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार से राहत राशि वितरण और गांव व बाजार की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की है।
देवाल और वांण के दौरे पर जा रहे जिलाधिकारी के काफिले को चेपड़ो गांव में पीड़ितों ने रोककर उन्हें आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करवाया और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 22 अगस्त को हुई दैवी आपदा में चेपड़ो बाजार को भारी क्षति पहुँची थी और लगभग पूरा बाजार नष्ट हो गया था। इसके बावजूद अब तक प्रभावित परिवारों को कोई सहायता राशि नहीं मिली है।
पीड़ितों ने जिलाधिकारी से राहत राशि का शीघ्र वितरण करने और गांव व बाजार की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य आरंभ कराने की मांग की।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर थराली के जेष्ठ प्रमुख नवनीत रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, पृथ्वी सिंह रावत, शंभू प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, रमेश चंद्र, महिपाल सिंह, संतोष, जसपाल और कुंदन सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
