क्षेत्रीय समाचार

राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुयी रवि ग्राम की रामलीला

ज्योतिर्मठ, 6 नवंबर (कपरूवाण) । सांस्कृतिक परिषद रविग्राम द्वारा आयोजित रामलीला महायज्ञ का बुधवार को भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ,रविग्राम में बीती 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुई इस रामलीला में मंगलवार देर रात रावण वध के दृष्यों का मंचन हुआ।

56वर्षों से अनवरत  रामलीला मे इस वर्ष विशेषता रही कि प्रमुख पात्रों की भूमिकाएं बालिकाओं द्वारा निभाई गईं, जिसने दर्शकों को आकर्षित किया और दूर-दराज से राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान राम के राजतिलक के अवसर पर रविग्राम मां चंडिका के प्रांगण से भव्य कलश रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक “जय श्री राम” के जयकारे लगाए।

रामलीला के प्रमुख पात्र निम्नलिखित रहे— भगवान राम: प्रियांशी डिमरी, लक्ष्मण: खुशी राणा, सीता: कोमल खंडूरी, हनुमान: हनुमान प्रसाद डिमरी। सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष महेंद्र नंबूरी एवं आयोजकों ने रामलीला के सफल आयोजन के लिए सभी कलाकारों, सहयोगियों एवं राम भक्तों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन स्थानीय संस्कृति एवं राम भक्ति की जीवंत परंपरा का प्रतीक बना रहा।

भव्य और आकर्षक रूप से सजे राजदरबार में गुरु वशिष्ठ द्वारा भगवान राम का राजतिलक करने के साथ ही सांस्कृतिक परिषद रविग्राम की रामलीला का मंचन संपन्न हो गया। अयोध्या में भगवान श्री राम के राजतिलक के बाद सीता जी द्वारा हनुमान को दी गई माला पर राम नाम अंकित न होने पर गुस्साए हनुमान का क्रोध और उसके बाद राम की भक्ति में अपना हृदय चीरकर दिखाने वाले हनुमान की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। रविग्राम के रामलीला मैदान में राज्याभिषेक का यह समारोह देर शाम तक चला, जिसमें राजदरबार बहुत ही आकर्षक ढंग से भव्यता के साथ सजाया गया था। बिजली की विशेष रोशनी में नहाया अयोध्या का राजदरबार जनता में आकर्षण का केंद्र भी बना रहा।

रामलीला में मुख्य किरदारों के अलावा हारमोनियम पर विजय सकलानी और कैलाश भट्ट, तबला पर परवीन डिमरी तथा कार्यक्रम का संचालन मुरलीसिंह राणा ने किया। इस मौके पर प्रवेश डिमरी, समीर डिमरी, अमित डिमरी, हर्षवर्धन भट्ट, राजेंद्र डिमरी, डॉ संजय डिमरी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!