गौचर में खुला विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल का सिलाई केंद्र

गौचर, 6 नवंबर ( गुसाईं) । गौचर के मुख्य बाज़ार वार्ड नंबर 6 में पालिका सभासद विनीत रावत के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सिलाई कला केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
सिलाई कला केंद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री के जन संपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रताप लूथरा, जिला संयोजक बजरंग दल शुभम बुटोला, समाजसेवी संजय बहुगुणा, सभासद बीरेंद्र राणा,
सिलाई कला केंद्र की शिक्षिका सावित्री देवी, गणेश शंकर चौधरी, विक्की खत्री के साथ ही सभी बजरंगी मौजूद रहे। मुलायम सिंह रावत ने सभासद विनीत रावत की पहल पर बेहद खुशी जताई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सभासद विनीत रावत का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं । उन्होने कहा कि कंप्यूटर संस्थान के माध्यम से भी महिलाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा।
