क्षेत्रीय समाचार

महाविद्यालय तलवाड़ी में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

 

– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 6 नवंबर। उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्यभर में आयोजित रजत जयंती समारोहों के तहत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्या ने की। रजत जयंती समारोह की नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पा रानी के नेतृत्व में रोवर-रेंजर, कला संकाय एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में निबंध लेखन, स्वरचित कविता पाठ एवं ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

‘उत्तराखंड गठन के 25 वर्ष’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वरचित कविता पाठ में उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति और लोकजीवन पर हिंदी व गढ़वाली दोनों भाषाओं में कविताएँ प्रस्तुत की गईं। इसमें प्रियंका, हिमांशी, अंजलि, पूजा जोशी और राहुल की प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से सराही गईं।

ऐपण प्रतियोगिता में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को आधार बनाकर आकर्षक ऐपण रचनाएँ बनाई गईं, जिनमें चन्द्रकला के ऐपण की विशेष सराहना हुई।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जमशेद अंसारी, मोहित उप्रेती, मनोज कुमार, सुधा रानी एवं रजनी नेगी ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ. ललित जोशी ने किया।

समापन सत्र में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्या ने कहा कि राज्य की विकास यात्रा में शिक्षा, संस्कृति और युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर डॉ. शंकर राम, डॉ. नीतू पांडे, अनुज कुमार, रजनीश कुमार और डॉ. निशा ने भी उत्तराखंड राज्य गठन की पृष्ठभूमि एवं उसकी उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ कार्यालयीन कर्मचारी—महीपाल सिंह, हुकुम सिंह, थान सिंह, धीरेन्द्र नेगी, शंभु चमोली और दीपा रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!