एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड परियोजना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 51वां स्थापना दिवस

ज्योतिर्मठ, 7 नवंबर (कपरूवाण)। एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (परियोजना) मनमीत बेदी ने परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक अजय कुमार शुक्ला का बुके भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी निदेशक अजय कुमार शुक्ला द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में एनटीपीसी गीत गाकर माहौल को उत्साह और गौरव से भर दिया।
अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने 1975 में एनटीपीसी की स्थापना से लेकर अब तक की गौरवशाली यात्रा का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार और सतत विकास के नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और गुणवत्ता व दक्षता के साथ परियोजना के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का प्रेरक संदेश भी सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना गया। इसके उपरांत “सुरक्षा जागरूकता सप्ताह” और “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा एनटीपीसी के विकास, ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान के संकल्प के साथ हुआ।
