क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में हुआ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान

पोखरी, 8 नवंबर ( राणा)। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर विकास खंड सभागार पोखरी में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार सुधा डोभाल ने की। इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल, ब्लॉक प्रमुख राजी देवी और खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी ने राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई, जबकि टैगोर इंटर कॉलेज विनायकधार की छात्राओं ने स्वागत गीत “आप आए शुभ स्वागतम” प्रस्तुत कर समारोह का माहौल भावनात्मक बना दिया।

राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह खत्री ने कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष बाद भी आंदोलनकारियों के कई सपने अधूरे हैं। सरकार जहां नेताओं की पेंशन और सुविधाओं में निरंतर वृद्धि कर रही है, वहीं राज्य आंदोलनकारी अब भी अल्प पेंशन में जीवन-यापन करने को मजबूर हैं।

तहसीलदार सुधा डोभाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हुआ। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को उनके सपनों के अनुरूप एक समृद्ध और संवेदनशील उत्तराखंड के निर्माण के लिए मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।

राज्य आंदोलनकारी आनंद सिंह राणा ने कहा कि सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आज भी जनता परेशान है। यह देखकर पीड़ा होती है कि जिन आदर्शों और आकांक्षाओं के लिए राज्य बना था, वे आज भी अधूरे हैं।

वहीं रामप्रसाद सती और देवेंद्र राणा ने सरकार से आंदोलनकारियों के गुजारा भत्ते और अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की। ब्लॉक प्रमुख राजी देवी और जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह राणा ने भी आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को पेंशन और सुविधाओं में तत्काल वृद्धि करनी चाहिए।

इस अवसर पर कुल 35 राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र राणा, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा देवी, दिव्या भारती, थाना अध्यक्ष देवेंद्र पंत, ब्लॉक उद्यान अधिकारी इंद्रजीत टम्टा, पूर्ति निरीक्षक पंकज खत्री, रणजीत बर्तवाल, सुभाष चमोली, दिगपाल नेगी, देवेंद्र राणा, शिशुपाल बर्तवाल सहित क्षेत्र के अनेक आंदोलनकारी, अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!