राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली, 8 नवंबर। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में रजत जयंती समारोह की श्रृंखला के तीसरे दिन भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रोवर-रेंजर्स, कला संकाय परिषद और विज्ञान संकाय परिषद ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी कंचन रावत ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पा रानी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड के अतीत, वर्तमान और भविष्य की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर “उत्तराखंड की विकास यात्रा के पच्चीस वर्ष : वर्तमान और भविष्य पर चिंतन-मनन” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने राज्य के आर्थिक विकास, चिकित्सीय सुविधाओं की कमी तथा संसाधनों के अभाव जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।
भाषण प्रतियोगिता में अंकित, प्रवीन कुमार, रिया, खीमा, मनमोहन, प्रतिभा, राहुल, तनुजा, अंजलि, दीपा, प्रियंका, रेवती और अभिषेक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्तराखंड की विकास यात्रा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
रंगोली प्रतियोगिता में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली। वहीं हैंडीक्राफ्ट और पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मकता आकर्षण का केंद्र रही। नंदा राजजात यात्रा पर आधारित नंदादेवी छतोली की आकृति, कागज से बने फूल और टोकरियाँ, तथा पिरुल से निर्मित गमले व पौधे दर्शकों को विशेष रूप से पसंद आए।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शंकर राम, डॉ. निशा दौंडियाल, सुधा राणा, डॉ. नीतू पांडे, अनुज कुमार, डॉ. सुनील कुमार, रजनी नेगी, मनोज कुमार, रजनीश कुमार तथा छात्राएँ दीक्षा, भावना पुरोहित और अमीशा शामिल रहीं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं और राज्य के सतत विकास की कामना की।
