राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में रजत जयंती पर रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित

नरेंद्रनगर, 8 नवंबर। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रणिता नंद के मार्गदर्शन में पोस्टर, स्लोगन और ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीसीए तृतीय सेमेस्टर की दिया जोशी ने प्रथम, बीएससी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर की वंशिका ने द्वितीय तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कशिश कोहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की साक्षी ने प्रथम, बीए तृतीय सेमेस्टर के सूरज पुंडीर ने द्वितीय तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐपण प्रतियोगिता में बीएससी होम साइंस तृतीय सेमेस्टर की आयुषी गंगोती प्रथम रहीं।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज फोन्दनी ने किया।निर्णायक मंडल में पोस्टर प्रतियोगिता के लिए डॉ. सुशील कड़ियाल, डॉ. सुधा रानी और डॉ. सोनी तिलारा,
स्लोगन प्रतियोगिता के लिए डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. नताशा और डॉ. आराधना,जबकि ऐपण प्रतियोगिता के लिए डॉ. संजय कुमार और डॉ. कमल कुमार बिष्ट निर्णायक रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
