माता अनसूया की रथ डोली यात्रा पहुँची जोशीमठ नगर
गाँव-गाँव हो रहा ध्याणी मिलन और देव भेंट का आयोजन
ज्योतिर्मठ, 8 नवंबर (कपरूवाण)।पैनखंडा जोशीमठ क्षेत्र में इन दिनों माता अनसूया की रथ डोली यात्रा गाँव-गाँव पहुँचकर ध्याणी मिलन एवं देव-भेंट कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
तपोवन क्षेत्र के कई गाँवों में प्रवास के उपरांत शुक्रवार को रथ डोली यात्रा रात्रि प्रवास के लिए जोशीमठ नगर के सुनील गाँव पहुँची। यहाँ ध्याणी मिलन एवं दोपहर भोग-पूजा के बाद शनिवार को यात्रा पंचवटी-सिंहधार पहुँची।
सिंहधार पहुँचने पर बद्रीनाथ धाम के निवर्तमान धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, आचार्य श्रीकृष्ण मैठाणी, आचार्य सुधाकर उनियाल सहित स्थानीय भक्तों ने रथ डोली यात्रा का पारंपरिक स्वागत किया। यहाँ रात्रि प्रवास और भोग-पूजन के उपरांत यात्रा रविवार को रविग्राम के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री माता अनसूया रथ डोली देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार, जोशीमठ नगर पहुँचने से पूर्व डोली यात्रा सुभाईं-भविष्य बद्री, भंग्यूल, तपोवन, ढाक और बड़ागाँव होते हुए सुनील-जोशीमठ पहुँची।
रथ यात्रा में समिति के सचिव पंकज बिष्ट, कोषाध्यक्ष कमल सिंह नेगी, डॉ. चन्द्रशेखर तिवारी, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, अरुण तिवारी और पुजारी राकेश चन्द्र तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु सहभागी हैं।
