पोखरी: घास लेने गई महिला पर भालू का हमला, बाल-बाल बची रुचि देवी

पोखरी, 9 नवंबर ( राणा ) . नगर पंचायत पोखरी क्षेत्र के गुनियाला गांव की 28 वर्षीय रुचि देवी, पत्नी मनोज कुमार, शनिवार सुबह करीब 9 बजे मौत के मुंह से वापस लौटीं। गांव की अन्य महिलाओं के साथ धमतोली जंगल में घास-पत्ती लेने गई रुचि पर अचानक एक जंगली भालू ने हमला बोल दिया।
महिलाएं जैसे-तैसे चिल्लाईं और लाठी-डंडों से शोर मचाया, जिससे भालू घबराकर जंगल की ओर भाग निकला। हमले में रुचि देवी के सिर और पेट पर गहरे खरोंचें आईं, लेकिन समय रहते साथियों ने उन्हें बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सीएचसी पोखरी पहुंचते ही अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता और उनकी टीम ने त्वरित प्राथमिक उपचार शुरू किया। घावों को साफ कर टांके लगाए गए और सभी जरूरी इंजेक्शन दिए गए।
डॉ. गुप्ता ने बताया, “रुचि देवी की स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है। सिर व पेट पर हल्के-गंभीर खरोंचें थीं, लेकिन कोई अंदरूनी चोट नहीं लगी। एंटी-रेबीज और टिटनेस के इंजेक्शन देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। फिलहाल खतरा टल गया है।”
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में धमतोली और आसपास के जंगलों में भालू के दिखने की 6-7 शिकायतें आ चुकी हैं। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, जो जल्द ही पिंजरा लगाने और भालू को भगाने की कार्रवाई करेगी।
रुचि देवी के पति मनोज कुमार ने राहत की सांस लेते हुए कहा, “भगवान का शुक्र है कि मेरी पत्नी बच गई। 108 और डॉक्टर साहब ने बहुत तेजी से काम किया। अब बस यही दुआ है कि भालू दोबारा न आए।”
वन विभाग ने महिलाओं से अपील की है कि जंगल जाते समय समूह में जाएं, शोर करने वाले यंत्र साथ रखें और सुबह 8 बजे से पहले या दोपहर 12 बजे के बाद जंगल में न जाएं।
