महायज्ञ को लेकर बारुली चंडिका मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न

15 नवंबर को होगा फर्श निर्माण हेतु पेड़ चयन, बाद में तय होगी महायज्ञ की तिथि
पोखरी, 9 नवंबर (राणा)। नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम चमेठी, पोखरी स्थित पौराणिक मां चंडिका मंदिर में नए फर्श निर्माण एवं आगामी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बारुली चंडिका मंदिर समिति की आम बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने की।
बैठक में पंडितों की सलाह के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर 2025 को फर्श निर्माण हेतु आवश्यक पेड़ का चयन किया जाएगा। बताया गया कि फर्श निर्माण के लिए विशेषज्ञ कारीगरों को आमंत्रित किया जाएगा और चयनित पेड़ को मंत्रोच्चार एवं शुद्धिकरण के साथ काटा जाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत पूजा-अर्चना और शुद्धीकरण के बाद नया फर्श मां चंडिका मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसके पश्चात महायज्ञ की तिथि घोषित की जाएगी।
अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि यह पवित्र कार्य ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता से ही संभव है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से पूर्ण सहयोग का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन के सफल संपादन हेतु धन संग्रह आवश्यक होगा, जिसके लिए एक अलग समिति (कमेटी ) गठित की गई है।
बैठक में उमेश सती, राकेश त्रिपाठी, रमेश चौधरी, हरीश खाली, मयंक वैष्णव, लक्ष्मी प्रसाद पंत, जगदीश भट्ट, सत्येंद्र बुटोला, विजय सिंह रावत, महिधर पंत, उमेद रावत, संदीप पंत, बद्री प्रसाद पंत, दीपक राणा, संतोष चौधरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
