Front Page

पोखरी में बदहाल सड़कों को लेकर यूकेडी का धरना, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में तालाबंदी

 

सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण की उठाई मांग, विभाग को दी चेतावनी

पोखरी, 10 नवंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी क्षेत्र में सड़कों की बदहाली को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर तालाबंदी की। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए तत्काल सड़क मरम्मत और सुधारीकरण की मांग की।

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व यूकेडी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नैल, जिलासू, पोखरी, हापला–हनोली, उडामाडा–रौता, विनगढ़–कुजासू, कनकचौरी–पोगठा, गोदीगिवाला, वनखुरी, थालाबैड़, ताली–कनसारी, गनियाला–रौता, बामनाथ, सेमी–सरणा, रानो–सरमोला–खाल, हापला–गोपेश्वर, पोखरी–कर्णप्रयाग और रुद्रप्रयाग–गोपेश्वर मोटर मार्ग समेत अनेक सड़कों की अत्यंत खराब स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन मार्गों की जर्जर हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। उन्होंने मांग की कि सभी प्रमुख सड़कों का तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत और डामरीकरण कार्य शुरू किया जाए। साथ ही गोपेश्वर–हापला–पोखरी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण को स्वीकृति देकर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।

कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की कि सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निगरानी समिति बनाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यूकेडी जनहित में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।

वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद तस्दीक उद्दीन ने बताया कि जिलासू–सरणा मोटर मार्ग पर पांच किमी सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य जारी है, जबकि सेमी–मासो मार्ग पर भी काम प्रगति पर है। अन्य मार्गों के लिए आकलन शासन को भेजा गया है और धन स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

करीब दो घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद दोपहर एक बजे तालाबंदी समाप्त कर दी गई। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह नेगी, बीरु सजवाण, ऊमा शंकर नेगी, राजेश्वरी देवी, मीना देवी, सचिन बिष्ट, यदुवीर नेगी, अशोक बिष्ट, खुशराज, मनोज भंडारी, अरुण शाह समेत बड़ी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!