लालकिला के पास कार विस्फोट में 9 की मौत, कई घायल
दिल्ली में हाई अलर्ट, एनआईए ने संभाली जांच
नई दिल्ली, 10 नवम्बर ।दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला के पास रविवार शाम एक भीषण कार विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक घायल हुए हैं। घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमले की आशंका मानते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच सौंप दी है।
घटना कैसे हुई
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 6:55 बजे लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद ह्युंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती दिखी और कुछ ही सेकंड में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि पास खड़ी दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गए।
धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया।
जांच में मिले सुराग
जांच एजेंसियों को कार के अवशेषों से अमोनियम नाइट्रेट, वायरिंग और टाइमर डिवाइस के टुकड़े मिले हैं, जिससे आईईडी विस्फोट (Improvised Explosive Device) की पुष्टि होती है।
पुलिस को कार का रजिस्ट्रेशन नंबर नकली मिला है। प्रारंभिक जांच में यह कार हरियाणा से चोरी हुई बताई जा रही है।
एनआईए और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन डेटा कब्जे में लिया है। सुरक्षा एजेंसियाँ विस्फोट से पहले और बाद में इलाके में दिखे दो संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही हैं।
संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल की जांच
सूत्रों के मुताबिक, यह विस्फोट हाल ही में हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पकड़े गए आईएसआईएस समर्थक मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। पिछले सप्ताह एनआईए ने फरीदाबाद और जयपुर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनसे विस्फोटक सामग्री और लैपटॉप बरामद हुए थे। जांच एजेंसियाँ इस कड़ी को दिल्ली धमाके से जोड़कर देख रही हैं।
घायलों का इलाज जारी
घायलों को एलएनजेपी, जीबी पंत और अरुणा आसफ अली अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “यह कायरतापूर्ण कृत्य है और दोषियों को हर हाल में सजा दी जाएगी।”
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा कि “विस्फोट की प्रकृति और तरीका यह संकेत देता है कि इसमें प्रशिक्षित समूह का हाथ है। फिलहाल सभी कोणों से जांच चल रही है।”
पृष्ठभूमि: लालकिला और सुरक्षा
लालकिला क्षेत्र राष्ट्रीय पर्वों, विशेषकर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के संबोधन का स्थल होने के कारण संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की चौकसी हमेशा रहती है। 2000 और 2021 में भी लालकिला क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
राजधानी में सतर्कता
विस्फोट के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल और मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सभी वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है।
दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी इंटेलिजेंस अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली के लालकिला के पास हुआ यह विस्फोट देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को गम्भीर चुनौती की तरह देखा जा रहा है। जांच एजेंसियाँ इसे संगठित आतंकी मॉड्यूल की सुनियोजित साजिश मानकर काम कर रही हैं। घटनास्थल से मिले सबूत और तकनीकी डाटा इस बात की पुष्टि करेंगे कि इस धमाके के पीछे कौन सा संगठन सक्रिय है।
