क्षेत्रीय समाचार

डीएम और एसपी चमोली ने गौचर मेले की तैयारियों का जायजा लिया

गौचर, 11 नवंबर (गुसाईं) । आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने वाले 73 वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के सफल और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से गौचर मेला में सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर मेला अध्यक्ष जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ तैयारियों का स्थली निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ हाईवे पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। उन्होंने मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी स्थान को चयनित कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान मुख्य पंडाल, प्रदर्शनी स्टॉल, प्रवेश एवं निकासी द्वारों की सुरक्षा और सुगमता का जायजा लिया। विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, और परिसर की साफ-सफाई के लिए टीमें तैनात करने के भी निर्देश दिए । संपूर्ण मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को सादे लिबास में तैनाती करने, पुलिसकर्मियों की निगरानी, और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि मेले में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मेले के दौरान सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।”गौचर का यह मेला न केवल एक व्यापारिक केंद्र नहीं बल्कि यह उत्तराखंड के सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास का एक महत्वपूर्ण प्रतीक भी है। प्रशासन की इस कड़ी मेहनत और तैयारियों के चलते, यह उम्मीद है कि 73 वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला सफल,भव्य और पूरी तरह सुरक्षित सिद्ध होगा।इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड़, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह , प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग राकेश भट्ट व अन्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!