क्षेत्रीय समाचार

अटल उत्कृष्ट विद्यालय रडुवा चांदनीखाल आधुनिक डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित

पोखरी, 13 नवंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी के अंतर्गत स्थित अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा चांदनीखाल अब पूरी तरह आधुनिक और डिजिटल स्वरूप में विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए तैयार हो गया है। प्रधानाचार्य संजय कुमार के नेतृत्व में विद्यालय को सीबीएसई पैटर्न पर आधारित शिक्षा व्यवस्था के अनुरूप विकसित किया गया है, जहाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्याधुनिक संसाधनों की स्थापना की गई है।

विद्यालय में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे परिसर की गतिविधियों की निगरानी की जाती है। प्रत्येक कक्षा को स्मार्ट बोर्ड और मार्कर बोर्ड से सुसज्जित किया गया है, जिससे अध्यापन कार्य और अधिक प्रभावी एवं रोचक हो गया है।

दैनिक गतिविधियाँ और नवाचार

विद्यालय में विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं—

सोमवार: ध्यान एवं मेडिटेशन

मंगलवार: आनंदम कार्यक्रम

बुधवार: गणितीय दक्षता हेतु टेबल परफॉर्मेंस (कक्षा 6-8)

गुरुवार: विज्ञान, तकनीकी एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा

शुक्रवार: अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता

शनिवार: सामूहिक पीटी (Mass PT)

संसाधन एवं सुविधाएँ

विद्यालय परिसर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। चारों ओर फुलवारी विकसित की गई है तथा आधुनिक डस्टबिन लगाए गए हैं। मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रधानाचार्य का आधुनिक कार्यालय स्थित है, जहाँ प्रतिदिन सरस्वती पूजन किया जाता है।

विद्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल, आधुनिक पुस्तकालय तथा अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। इस लैब में 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स किट, ड्रोन, सेंसर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से विद्यार्थी नये-नये प्रोजेक्ट बनाकर Job Seeker नहीं बल्कि Job Creator बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय में फायर कंट्रोल रूम, स्वच्छ शौचालय और दो पेयजल टैंक बनाए गए हैं। मिड-डे मील के लिए एक साफ-सुथरा रसोईघर भी निर्मित किया गया है, जहाँ निर्धारित मेनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन तैयार किया जाता है।

वर्तमान में विद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं। केवल अर्थशास्त्र प्रवक्ता का पद रिक्त है, जबकि अन्य सभी विषयों के शिक्षक कार्यरत हैं। अनुशासन एवं पहचान सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों के लिए एक समान यूनिफॉर्म और पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है।

प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में अब केवल ऑडिटोरियम और चारदीवारी का निर्माण कार्य शेष है, जिसके लिए शासन से धनराशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

विद्यालय के इस आधुनिकीकरण की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने सराहना की है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, पीटीए अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह बर्तवाल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्रमुख राजी देवी, कांग्रेस जिला महासचिव मयंक नेगी, दिनेश रडवाल, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान भगत भण्डारी, पूर्व प्रधान नवीन राणा, किमोठा के प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, तथा तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रबंधन की इस उपलब्धि की प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!