क्षेत्रीय समाचार

बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाओं ने मोहा मन — उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद ने मनाया बाल उत्सव

देहरादून, 14 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद, देहरादून द्वारा आज बाल भवन, तारला आमवाला में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के साथ बाल उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव, महासचिव पूजा मानव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बावला तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। परिषद द्वारा संचालित बाल गृहों के बच्चों के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम में नृत्य, गीत, चित्रकला, खेल तथा कंप्यूटर आधारित गतिविधियों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य प्रतियोगिता में इशिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चित्रकला में दीप्ति अव्वल रहीं। बालक वर्ग में नीलम, सोनम, माया, राधा और तनुज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पुरस्कार जीते। रस्सीकूद प्रतियोगिता में प्रियंका, नंदिनी, प्रज्ञा और भूमिका विजेता रहीं। कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने भी विशेष प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया।

बाल गृहों के बच्चे और स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा करते दिखाई दिए। विजेताओं को स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि हिमालयन वेलनेस हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक डॉ. राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की प्रतिभा ही राष्ट्र का वास्तविक आधार है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन, परिश्रम और सृजनात्मकता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बावला ने परिषद की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास, संरक्षण और शिक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है और ऐसे कार्यक्रम उनकी आत्मविश्वास वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव ने बाल उत्सव को बच्चों की ऊर्जा और क्षमता का प्रतीक बताते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अपेक्षा ममगाईं, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, आजीवन सदस्य अनीता मैहर, रीना नैथानी, आनंद भारती, कविता दत्ता, गुरु प्रसाद रतूड़ी, अभिराज नेगी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

अंत में महासचिव पूजा मानव ने अतिथियों, अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिषद भविष्य में भी बच्चों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!