खंड स्तरीय वरिष्ठ वर्ग संस्कृत प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

पोखरी, 15 नवंबर (राणा) ।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय वरिष्ठ वर्ग संस्कृत प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुई। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्कृत संरक्षण का संकल्प
मुख्य अतिथि नेहा भट्ट ने कहा कि संस्कृत केवल प्राचीन भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और पहचान की मूल धुरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ती हैं। समापन सत्र में उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
समापन समारोह में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि उपेंद्र सती, जिला अध्यक्ष – राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन, चमोली ने संस्कृत को परम्पराओं और संस्कृति को जीवित रखने वाली भाषा बताया।
प्रतियोगिता के परिणाम
कार्यक्रम का संचालन रेखा पटवाल राणा एवं विपिन कुमार डिमरी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
संस्कृत समूह गान में:
प्रथम स्थान – राजकीय इंटर कॉलेज आली
द्वितीय स्थान – राजकीय इंटर कॉलेज सरमोला
तृतीय स्थान – राजकीय इंटर कॉलेज थालाबैड
श्लोक उच्चारण में:
प्रथम स्थान – नेहा, राजकीय इंटर कॉलेज थालाबैड
द्वितीय स्थान – मोनिका, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी
तृतीय स्थान – अवंतिका, राजकीय इंटर कॉलेज (स्थान)
निर्णायक मंडल में अमृत लाल बिजल्वाण, संदीप कुमार, प्रीति, अनिल कुमार नेगी, उर्मिला नेगी, विपिन कुमार डिमरी व दिलीप सिंह नेगी शामिल रहे।
शिक्षकों–छात्रों की व्यापक भागीदारी
कार्यक्रम में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सती, राजकीय शिक्षक संगठन ब्लॉक अध्यक्ष महावीर जग्गी, राजकीय इंटर कॉलेज उडामाडा के प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी, संगठन महामंत्री संदीप नेगी, प्राथमिक शिक्षक संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ताजबर राणा, संस्कृत ब्लॉक समन्वयक देवेश्वरी गौड़ सहित अनेक शिक्षक–शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
