गौचर मेले में दूसरे दिन से ही उमड़ी रौनक, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण

गौचर, 15 नवंबर (गुसाईं)। गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला इस बार दूसरे दिन से ही पूरे रंग में दिखने लगा है। खेल मैदान में बालीवाल प्रतियोगिता ने जहां युवाओं को आकर्षित किया, वहीं सांस्कृतिक मंच पर विभागीय गोष्ठियों और कार्यक्रमों की शुरुआत ने मेले की रौनक बढ़ा दी।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन से प्रारंभ हुए इस पारंपरिक मेले में दूसरे ही दिन से भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। दुकानदारों का पहुंचना लगातार जारी है, जबकि फड़-फेरी वालों की इतनी संख्या हो गई है कि गौचर का विशाल मैदान भी छोटा पड़ने लगा है। मेले में आए लोग जहां जमकर खरीदारी कर रहे हैं, वहीं सरकारी विभागों के स्टालों पर विकास योजनाओं की जानकारी भी ले रहे हैं।
इसी क्रम में कृषि विभाग का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अश्विनी गौतम और गौचर केंद्र के प्रभारी गौड़ ने बताया कि विभाग केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहा है तथा किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
खेलकूद आयोजनों में बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच विशेष आकर्षण रहा, जिसमें गौचर ए ने गौचर सी को 3–0 से पराजित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में बलदेव कुमार, रमेश पंखोली, कुलानंद गैरोला, ममता पंवार, विनोद नेगी, नागेंद्र नेगी
