खेल/मनोरंजन

गौचर मेला : कृषि गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने दी आधुनिक खेती तकनीकों की जानकारी

 

गौचर, 16 नवंबर (गुसाईं)। मेले में आयोजित कृषि गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने कास्तकारों को आधुनिक वैज्ञानिक विधियों को अपनाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी।

मेला मंच में आयोजित कृषि गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र नेगी ने किया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा. हीना कौशल ने कहा कि अधिकांश कास्तकार बीज बुवाई के लिए छिड़काव विधि अपनाते हैं, जो उपज के लिहाज से बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है। इससे जहां पैदावार घटती है, वहीं बीज का अनावश्यक अपव्यय भी होता है। उन्होंने बताया कि इस विधि से फसलों की गुड़ाई करने में भी कठिनाई आती है।

डा. कौशल ने सलाह दी कि खेत की तैयारी के समय ही गोबर की खाद का प्रयोग किया जाना चाहिए ताकि पौधों को भरपूर पोषण मिल सके। उन्होंने बताया कि गेहूं में लगने वाला कड़वा रोग दानों को काला कर देता है। इसकी रोकथाम के लिए बीजों को ट्राईकोडर्मा जैसी एंटी फंगल दवा से शोधन करना चाहिए।
सरसों की फसल में माहू कीट का प्रकोप रोकने के लिए नीम ऑयल का छिड़काव प्रभावी रहता है।

डा. दीप्ति कोठारी ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराता है। खाद्य प्रसंस्करण और वैज्ञानिक खेती विधियों के जरिए किसान बेहतर आमदनी हासिल कर सकते हैं।

इससे पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी अश्विनी गौतम ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रहा है। समूह के माध्यम से पाँच लाख रुपये तक के उपकरण लिए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत पानी के टैंक और चेक डैम निर्माण के लिए भी धन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त मुर्गीपालन, पाली हाउस और मत्स्य पालन के लिए भी अनुदान दिया जाता है।

पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयकृत बिष्ट ने कास्तकारों को अधिक से अधिक मोटा अनाज उगाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में ईश्वरी मैखुरी, महेंद्र सिंह राणा, धन सिंह पुंडीर, बीरेंद्र नेगी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मेलाधिकारी सौहन सिंह रागड़, कृषि विभाग के एसएचआई इंदर सिंह, शिव प्रसाद गौड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इससे पूर्व समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित गोष्ठी में नशा मुक्ति पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी धनंजय सेमवाल, भरत सिंह राणा, शुक्रूलाल, विनीता देवी, प्रकाश, रोबिन सिंह, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!