तीसरी सांस्कृतिक संध्या में अनीसा रा़ंगड़ और सौरभ मैठाणी छाए

गौचर, 17 नवंबर (गुसाईं)। गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या लोकगायिका अनीसा रा़ंगड़ और सौरभ मैठाणी के नाम रही। अनीसा रागड़ के लोकप्रिय गीत “छल कपट ह्वै जालू” ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी और माहौल को सराबोर कर दिया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मेला मंच पर रामकृष्ण भट्ट, टीका मैखुरी और अनुज डिमरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को बांधे रखा।
अनीसा रागड़, साहब सिंह रमोला, धनराज, सौरभ मैठाणी सहित अन्य कलाकारों ने “मैं पहाड़ों को रैबासी, तू दिल्ली रैण वाली”, “लेकि जाली पाटी”, “तीतरी की पांखी गेला रूसना”, “हिट बीजूली घूमी औला” जैसे पारंपरिक गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक संध्या से पहले अलकनंदा सांस्कृतिक एवं विकास संस्था गौचर के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम स्थल पर दिगम्बर बिष्ट, सुनील पंवार, खुशाल सिंह नेगी सहित कई स्थानीय नागरिक एवं मेले में आए दर्शक मौजूद रहे।
