गौचर मेले की उद्यान गोष्ठी में 60 से अधिक प्रगतिशील काश्तकार सम्मानित
गौचर, 17 नवंबर।गौचर मेले में आयोजित उद्यान गोष्ठी में दिग्पाल गुसाईं, प्रदीप लखेड़ा, कमल सिंह रावत सहित 60 से अधिक प्रगतिशील काश्तकारों को सम्मानित किया गया।
मेला मंच में आयोजित इस गोष्ठी में फल एवं सब्जी उद्यानीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे काश्तकारों—दिग्पाल गुसाईं, प्रदीप लखेड़ा, कमल सिंह रावत, प्रेम सिंह तथा अन्य प्रगतिशील किसानों—को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खत्री, मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र नेगी, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़, जिला उद्यान अधिकारी नितेन्द्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
