गौचर मेले की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में शाक्षी, सिखा, सौरभ और नंदकिशोर अव्वल
गौचर, 18 नवंबर (गुसाईं)। गौचर औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मेले में आयोजित राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चार वर्गों—महिला तकनीकी, महिला नॉन-टेक्निकल, पुरुष तकनीकी और पुरुष नॉन-टेक्निकल—में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शाक्षी भंडारी, सिखा रावत, सौरभ कुमार और नंदकिशोर ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।
महिला तकनीकी वर्ग में शाक्षी भंडारी ने उत्कृष्ट निशानेबाज़ी करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि कुमारी अंजलि और शाक्षी राणा क्रमशः द्वितीय और तृतीय रहीं।
महिला नॉन-टेक्निकल वर्ग में सिखा रावत पहले स्थान पर रहीं, पानू चौहान ने दूसरा और आरती नेगी बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरुष तकनीकी वर्ग में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। अजय रावत और अभिषेक क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष नॉन-टेक्निकल वर्ग में नंदकिशोर ने प्रथम, पुष्कर सिंह ने द्वितीय और पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साह और शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
