उत्तराखंड में दुर्घटनाओं में घायलों को भी मिलेगा सभी अस्पतालों में निःशुल्क कैशलेस इलाज
देहरादून, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना के अलावा राज्य के सभी अस्पतालों में कैशलेस एवं निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाए। इसके लिए परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग जल्द प्रस्ताव तैयार करेंगे।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग, पर्वतीय मार्गों पर विशेष सतर्कता, ओवरलोडिंग पर पूरी तरह रोक, यातायात नियमों की सख्ती और लोगों को निरंतर जागरूक करने पर जोर दिया गया।
सभी जनपदों में AI एवं तकनीक आधारित ऑटोमेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने, ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क चौड़ीकरण को प्राथमिकता देने, पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर लगाने, बस अड्डों पर स्वच्छता-सुरक्षा अभियान चलाने तथा दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करने के भी निर्देश दिए गए।
आगामी चारधाम यात्रा, नंदा राजजात एवं शीतकालीन यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा गया। परिवहन, पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग को हर महीने संयुक्त बैठक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन सहित सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
