गौचर मेले में फुटबॉल – श्रीनगर विजेता और देहरादून उप विजेता रहे

गौचर, 19 नवंबर (गुसाई) । गौचर मेले में आयोजित फुटबाल के
फाइनल मैच में श्रीनगर विजेता व देहरादून उपविजेता रहा।
फुटबाल का फाइनल मैच देहरादून व श्रीनगर के मध्य खेला गया। इस मैच में श्रीनगर ने देहरादून को सडेन डेथ में हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर थी मैच टाई ब्रेकर में भी 4-4 से बराबर रही। अंत में मैच का फैसला सडेंन डेथ से हुआ जिसमें श्रीनगर की टीम ने विजेता का खिताब हासिल करने में कामयाबी हासिल की।
निर्धारित समय में श्रीनगर की ओर से अमन तथा देहरादून की ओर थापा ने एक एक गोल दागा। मैच को संपादित करने में तनवीर अहमद, दीपक, पीयूष, और मुकेश नेगी आदि का सहयोग रहा।
