पोखरी के पाव गांव की महिला जंगल में लापता, भालू या बाघ के हमले की आशंका
पोखरी, 19 नवंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी के पाव ग्राम पंचायत की 42 वर्षीय रामेश्वरी देवी, पत्नी अनिल दत्ता, मंगलवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित गजे-डुगरा जंगल में घास लेने गई थीं। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों को चिंता हुई, जिसके बाद उन्होंने जंगल में खोजबीन शुरू कर दी। लापता महिला के संबंध में सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है।
दरांती, परांदा और रस्सी एक स्थान पर मिली; खून के निशान भी पाए गए
तलाशी के दौरान ग्रामीण दीपक भंडारी और मनोज भंडारी ने बताया कि जंगल के रास्ते में रामेश्वरी देवी की दरांती, परांदा और घास बांधने की रस्सी एक ही स्थान पर पड़ी मिली।
इसके अलावा रास्ते में दो स्थानों पर खून के निशान भी दिखाई दिए। ग्रामीणों का कहना है कि मौके की स्थिति को देखते हुए आशंका है कि महिला पर भालू या बाघ ने हमला किया हो।
वन विभाग की टीम मौके पर जुटी
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि
“वन दरोगा आनन्द सिंह रावत, वन आरक्षी दिनेश रावत सहित वन विभाग की टीम को तुरंत जंगल में खोज के लिए भेज दिया गया है।”
वन दरोगा आनन्द सिंह रावत ने भी पुष्टि की कि प्रारंभिक संकेत भालू के हमले की ओर इशारा करते हैं। हालांकि, टीम अभी भी जंगल में लापता महिला की तलाश और घटनास्थल की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
