महिला पर भालू का हमला: दो दिन बाद जंगल में गंभीर अवस्था में मिलीं, एयर एम्बुलेंस से AIIMS ऋषिकेश रेफर
पोखरी, 20 नवंबर (राणा)। विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत पाव की 45 वर्षीय रामेश्वरी देवी, पत्नी अनिल दत्ता, जो बुधवार 19 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे गजे–डुगरा जंगल में घास लेने गई थीं, उन पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की और घटना की सूचना वन विभाग तथा थाना पोखरी को दी।
पहले दिन परांदा, रस्सी और दरांती मिली; अंधेरे के कारण खोज रोकनी पड़ी
बुधवार देर रात तक चले सर्च अभियान में जंगल की झाड़ियों में महिला का परांदा, रस्सी और दरांती मिली। रास्ते में कई स्थानों पर खून के धब्बे भी पाए गए। लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रामेश्वरी देवी का कोई सुराग नहीं लग सका और तलाशी अभियान रोकना पड़ा।
दूसरे दिन चौड़ा गदेरे में घायल अवस्था में मिलीं
गुरुवार सुबह ग्रामीणों, वनकर्मियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोबारा तलाशी शुरू की। काफी दूरी पर स्थित चौड़ा गदेरे क्षेत्र में एक चट्टान पर पेड़ की जड़ में फंसी गंभीर रूप से घायल रामेश्वरी देवी मिलीं। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें चट्टान से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और सीएचसी पोखरी लाया।
चेहरे पर गहरे घाव, AIIMS ऋषिकेश रेफर
सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता, डॉ. हिमांशु और डॉ. सन्नी ने बताया कि महिला के चेहरे पर भालू के अत्यधिक गहरे घाव हैं। प्राथमिक उपचार और एंटीबायोटिक देने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया।
घायल महिला ने वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी और थानाध्यक्ष देवेन्द्र पंत को बताया कि घास काटते समय अचानक भालू ने हमला किया। जान बचाने के लिए वह भागीं, लेकिन पैर फिसलने से चट्टान से नीचे गिर गईं और पेड़ में फंस गईं।
रेस्क्यू टीम में शामिल रहे ये सदस्य
रेस्क्यू अभियान में नवल किशोर सिंह नेगी (वन क्षेत्राधिकारी), देवेन्द्र पंत (थानाध्यक्ष), वन दरोगा आनंद सिंह रावत,वन दरोगा राजेश सिंह नेगी, वन आरक्षी दिनेश राणा, उमेद सिंह नेगी, विनोद सिंह, अमित भंडारी, हरीश चौहान,सब-इंस्पेक्टर दलवीर नेगी,सिपाही भरत सिंह टोलियां, अजयपाल सिंह, ममता, ग्रामीण मनोज भंडारी, दीपक भंडारी, यशवंत सिंह भंडारी, करण सिंह भंडारी सहित बड़ी संख्या में वन कर्मी, पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वन विभाग देगा एक लाख रुपये का मुआवज़ा
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि भालू के हमले में घायल महिला को वन विभाग की ओर से एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले न जाने, झाड़ियों की सफाई करने और खेत–खलिहान में समूह में काम करने की अपील की।
