मातृ–पितृ विहीन 100 बेटियों को छात्रवृत्ति वितरित

पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट का 11वां वार्षिक कार्यक्रम; अब तक 826 बेटियों को मिली शैक्षिक सहायता
पोखरी, 20 नवंबर (राणा)। अटल उत्कृष्ट विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में आज 100 मेधावी एवं जरूरतमंद बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इनमें 5 बेटियों के माता–पिता दोनों का निधन, 68 की एक अभिभावक जीवित नहीं, जबकि 27 बालिकाएँ अत्यंत गरीब, बीमार या अक्षम परिवारों से आती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं में 19 बेटियाँ आरक्षित वर्ग से थीं जिन्हें सरकारी छात्रवृत्ति भी मिलती है, जबकि 8 सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राएँ किसी भी सरकारी सहायता से वंचित हैं।
ट्रस्ट की स्थापना और अब तक का योगदान
पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2014 में केदारनाथ आपदा में माता–पिता खो चुकी अनाथ बेटियों की शिक्षा सहायता के उद्देश्य से की गई थी।
वर्ष 2015 से अब तक कुल 826 बेटियों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है, जिनमें––
100 : माता–पिता दोनों दिवंगत
460 : एक अभिभावक का निधन
266 : अत्यंत गरीब / बीमार / अक्षम परिवारों से
158 : आरक्षित वर्ग से
668 : सामान्य वर्ग से
इन छात्रवृत्ति प्राप्त छात्राओं में से 192 बालिकाओं ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। कई छात्राएँ कृषि कार्य, घरेलू जिम्मेदारियों और मनरेगा मजदूरी के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. रीता शर्मा, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पोखरी ने 100 छात्रवृत्ति चेक वितरित किए। उन्होंने कहा—
“समर्थ और संवेदनशील लोगों को मातृ–पितृ विहीन बेटियों की शिक्षा में आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। कठिन परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखने वाली छात्राएँ समाज के लिए प्रेरणा हैं।”
एडवोकेट कालिका प्रसाद काला ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ऐसी छात्राओं के हित में नैनीताल उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया।
पूर्व शिक्षा निदेशक श्रीमती पुष्पा मानस ने बेटी शिक्षा को समाज की उन्नति का आधार बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया।
इंटर कॉलेज सिंवाई के प्रधानाचार्य हर्षवर्धन खाली ने कहा कि सफलता का एकमात्र मार्ग कठिन परिश्रम है।
इंटर कॉलेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी. एल. सैलानी ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इंटर कॉलेज उडामाड़ा के प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी ने किया।कार्यक्रम में ननाली हितैष, हितैष उनियाल, अनेक शिक्षक, अभिभावक और छात्राएँ उपस्थित रहीं।
