Front Page

रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हुआ सात दिवसीय गौचर  मेला

 

गौचर, 20 नवंबर (गुसाईं)।सात दिवसीय गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला आज रंगारंग प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया। गुरुवार को आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह में मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मुख्य अतिथि लखपत बुटोला ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि मेलाधिकारी उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगढ़ और उनकी टीम के अथक प्रयासों से मेला निर्विघ्न रूप से संपन्न हो पाया है। उन्होंने कहा कि गौचर मेला पौराणिक होने के साथ–साथ स्थानीय संस्कृति का महत्वपूर्ण संवाहक भी है।
उन्होंने कहा— “आज कई गाँवों में मेले आयोजित हो रहे हैं, लेकिन गौचर जैसा मेला न कहीं होता है और न होगा। हमें इसकी पौराणिक परंपराओं को जीवित रखना होगा।”

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि— “भले ही तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ कमियाँ रह जाती हों, लेकिन यह मेला हम सबका है, इसलिए इसकी सफलता के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।”

मेलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगढ़ ने मेला आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों, विभागों और स्थानीय संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

समारोह में कर्णप्रयाग के पूर्व पालिकाध्यक्ष शुभाष गैरोला, विजय प्रसाद डिमरी, कमल रावत, ईश्वरी मैखुरी, अजय भंडारी, देवराज रावत, जगदीश कनवासी, शिवलाल भारती, विशेष बिष्ट, मदन लाल टम्टा, अनीता चौहान, मुन्नी बिष्ट, उपासना बिष्ट, मंजू खत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!