Front Pageबिजनेस/रोजगार

मुख्यमंत्री धामी बोले – उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास को मिल रहा नया आयाम

 

देहरादून, 22  नवंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी, पंतनगर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सोसाइटी के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर तथा उनके कुशल नेतृत्व में राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण निर्मित करने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग-अनुकूल नीतियां बनाई गई हैं तथा निरंतर सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे राज्य में उद्योगों के विस्तार में सक्रिय सहयोगी बनें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि किच्छा-खुरपिया औद्योगिक पार्क का विकास तथा अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे से उधमसिंह नगर जनपद को औद्योगिक क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने में मदद मिलेगी। खुरपिया में प्रस्तावित 1000 एकड़ में बनने वाली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तथा सैटेलाइट एम्स से क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर उद्यमियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति है तथा कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए निरंतर समीक्षा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट क्षेत्र के स्वर्णिम विकास का माध्यम बनेगा। इसके लिए लगभग 900 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में खुरपिया में बन रही इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी से अरबों रुपये का निवेश आकर्षित होगा और लाखों लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने पुनः सभी से आग्रह किया कि किसी भी कार्यक्रम में गुलदस्ते की बजाय पुस्तक भेंट करने की परंपरा को बढ़ावा दिया जाए, इससे समाज में पुस्तक-पठन के प्रति रुझान बढ़ेगा।

इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री धीर सिन्हा, संरक्षक श्री अजय तिवारी, महामंत्री श्री गौरव हरीश, श्री विनीत शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!