क्षेत्रीय समाचार

ज्योति विद्यालय जोशीमठ की वरिष्ठ शिक्षिका कुसुम उनियाल “डेरोज़ियो अवॉर्ड” से सम्मानित

 

ज्योतिर्मठ, 23 नवंबर (कपरुवाण)। ज्योति विद्यालय, जोशीमठ की वरिष्ठ शिक्षिका कुसुम उनियाल को सीआईएससीई द्वारा देश के प्रतिष्ठित “डेरोज़ियो अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। इस वर्ष देशभर से जिन चार शिक्षकों का चयन इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए हुआ, उनमें उत्तराखंड की कुसुम उनियाल भी शामिल हैं। यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय है।

कुसुम उनियाल को विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में नवोन्मेषी प्रयोग, विद्यार्थियों में जीवनपरक समझ विकसित करने, तथा सीमित संसाधनों वाले दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम देने के लिए इस सम्मान का हकदार माना गया है। उनकी प्रेरक शिक्षण शैली और विद्यार्थियों की निरंतर प्रगति ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाई है।

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों में

कुसुम उनियाल — उत्तराखंड

प्रीति सिन्हा — झारखंड

सीना जोसेफ — केरल

शिनोज़ किज्झेकेमुरियल — उत्तर प्रदेश
शामिल हैं।

जीरकपुर–चंडीगढ़ में आयोजित भव्य समारोह में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रम जीत ने कुसुम उनियाल को यह सम्मान प्रदान किया। समारोह में देशभर से दो हजार से अधिक शिक्षाविद शामिल हुए।

सम्मान के रूप में चयनित शिक्षकों को 24 ग्राम स्वर्ण पदक, रजत प्लेट पर उकेरी गई प्रतिष्ठित पट्टिका, प्रमाण पत्र, और एक लाख रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने, शैक्षिक नेतृत्व में उत्कृष्ट योगदान देने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले शिक्षकों को सीआईएससीई द्वारा इस प्रतिष्ठित डेरोज़ियो अवॉर्ड के लिए चुना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!