जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) का पद लंबे समय से रिक्त, शिक्षकों में गहरी नाराज़गी
पोखरी, 23 नवंबर (राणा)। जिला चमोली में जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) का पद एक माह से अधिक समय से रिक्त पड़ा है, जिसके कारण जिले के सैकड़ों बेसिक शिक्षकों को निरंतर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समय पर वेतन और अन्य देयकों का भुगतान न होने से शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
अशासकीय विद्यालय माध्यमिक संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिले में न तो जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) तैनात हैं और न ही किसी अधिकारी को कार्यवाहक चार्ज दिया गया है। इस वजह से विभागीय फाइलें लंबित पड़ी हैं और वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कई शिक्षकों के परिवारों में विवाह जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, जबकि कई शिक्षक अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बाहरी कॉलेजों-विद्यालयों में शुल्क जमा करते हैं। वेतन रुके होने से न केवल आर्थिक तनाव बढ़ा है, बल्कि शिक्षक याचक जैसी स्थिति में पहुँच रहे हैं।
नरेंद्र रावत ने शासन और विभागीय उच्चाधिकरियों से जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) की तत्काल नियुक्ति की मांग की है, ताकि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो सके और लंबित कार्य व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ सकें।
