आपदा/दुर्घटना

टिहरी के हिण्डोलाखाल में बस दुर्घटना; 5 मरे 17 घायल

टिहरी, 25 नवंबर । टिहरी गढ़वाल जिले में कल सोमवार को एक यात्री बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। यह हादसा कूंजापुरी देवी मंदिर के निकट हिंदोलाखाल क्षेत्र में हुआ, जब तीर्थयात्री मंदिर दर्शन के बाद लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

हादसा दोपहर के आसपास उस समय हुआ जब बस का चालक इंजन स्टार्ट करने के तुरंत बाद वाहन का नियंत्रण खो बैठा। आंखों देखी घटना के अनुसार, बस रिवर्स लेते समय लगभग 70 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे, जो विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा से कूंजापुरी मंदिर (51 शक्ति पीठों में से एक) के दर्शन के लिए आए थे। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की पांच टीमें धालवाला और कोटी कॉलोनी से तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नरेंद्रनगर के सुमन अस्पताल ले जाया गया, जबकि पांच गंभीर रूप से घायलों को एआईआईएमएस ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। बचाव कार्य में तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और डीएसपी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दुखद घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “इस हादसे से व्यथित हूं। मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन को सभी आवश्यक सहायता के निर्देश दिए हैं।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहने और जांच तेज करने का आदेश भी दिया है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही को मुख्य कारण बताया है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है, जहां तीखे मोड़ और खराब सड़कें दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं। स्थानीय लोगों ने मंदिर मार्ग पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।

मुनिकीरेती के दयानंद आश्रम में सोमवार सुबह अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालु आए थे। आश्रम में कुछ देर रुकने के बाद दो बसें बुक कर यात्री कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए गए। वापसी में बस दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में घायल दीप शिखा (49), दीक्षा (50), माधुरी (55), चेतन्या (60), राकेश कुमार (54), शिवकुमार (59) को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!