एआई ने खोल दी कैंसर की गुप्त भाषा: अब हर मरीज को मिलेगी उसकी बीमारी के हिसाब से खास इलाज की राह
Cancer is not just a disease of growing tumors—it is powered by a set of hidden biological programs called the hallmarks of cancer. These hallmarks explain how healthy cells turn malignant: how they spread, evade the immune system, and resist treatment. For decades, doctors have relied on staging systems like TNM, which describe the size and spread of tumors. But such systems often miss the deeper molecular story—why two patients with the “same” cancer stage can have very different outcomes.

BY- JYOTI RAWAT-
एक नया शोध लेकर आया है कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का ऐसा ढांचा जो कैंसर को समझने और इलाज करने के तरीके को हमेशा के लिए बदल सकता है। यह ढांचा कैंसर को सिर्फ उसकी साइज़ या फैलाव से नहीं, बल्कि उसकी आणविक प्रकृति – यानी उसकी “मॉलिक्यूलर पर्सनैलिटी” – से देखता और समझता है।
कैंसर कोई एक बीमारी नहीं है। यह कुछ खास जैविक कार्यक्रमों (जिन्हें “हॉलमार्क्स ऑफ कैंसर” कहा जाता है) से चलता है। ये हॉलमार्क बताते हैं कि एक सामान्य कोशिका कैसे कैंसर कोशिका बनती है, कैसे वह शरीर में फैलती है, प्रतिरक्षा तंत्र को चकमा देती है और दवाओं के असर को नाकाम कर देती है।
अब तक डॉक्टर ट्यूमर की साइज़ और फैलाव के आधार पर TNM स्टेजिंग करते हैं, लेकिन दो मरीजों का स्टेज एक ही होने के बावजूद एक ठीक हो जाता है और दूसरा नहीं बच पाता। इसका कारण ये पारंपरिक स्टेजिंग सिस्टम कैंसर के गहरे आणविक रहस्यों को नहीं पकड़ पाते।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के स्वायत्त संस्थान एस. एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज और अशोका विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार ऐसा AI ढांचा तैयार किया है जो कैंसर के “मस्तिष्क” को पढ़ सकता है और उसकी हरकतें पहले से भांप सकता है।
डॉ. शुभासिस हालदार और डॉ. देबायन गुप्ता के नेतृत्व में बनी इस तकनीक का नाम है – OncoMark।
OncoMark ने 14 तरह के कैंसर के कुल 31 लाख (3.1 मिलियन) एकल कोशिकाओं (single cells) का विश्लेषण किया और कृत्रिम “स्यूडो-बायोप्सी” बनाईं जो यह दिखाती हैं कि अलग-अलग हॉलमार्क्स के कारण ट्यूमर किस तरह का व्यवहार करता है। इस विशाल डेटासेट की मदद से AI ने सीख लिया कि मेटास्टेसिस, इम्यून एवेजन, जीनोमिक अस्थिरता जैसे हॉलमार्क्स आपस में मिलकर ट्यूमर को कैसे बढ़ाते और दवाओं के प्रति
