Front Page

मुख्यमंत्री धामी ने दी 188.90 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं और आपदा प्रबंधन कार्यों को स्वीकृति

 

 

देहरादून,   28  नवंबर।   मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण विकास योजनाओं एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों के लिए कुल 188.90 करोड़ रुपये की स्वीकृतियाँ प्रदान की हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र नैनीताल में गर्जिया (घुघुतीधार)–बेतालघाट–खैरना–ओड़ाखान–भटेलिया–मुक्तेश्वर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-62) के किलोमीटर 1 से 30 तक पुनर्निर्माण कार्य हेतु 997.61 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
जिला देहरादून के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में नवाबगढ़ पुल संख्या–1 से खादर तक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 312.55 लाख रुपये तथा कुम्भ मेला–2027 की तैयारियों के तहत हरिद्वार में हरकी पैड़ी से ललतारो सेतु तक गलियों के सुधार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 925.94 लाख रुपये की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में नगला–किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या–44) के किलोमीटर 12.6 से तथा किलोमीटर 15 से 17.942 तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन में विकसित किए जाने हेतु 8063.13 लाख रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम रुद्रपुर में स्मार्ट वेंडिंग जोन के निर्माण हेतु 255 लाख रुपये की धनराशि तथा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत एसएचपीसी द्वारा संस्तुत सात नगर निकायों में कार्यों के लिए 408.94 लाख रुपये अवमुक्त करने की स्वीकृति भी प्रदान की है।
इसके अतिरिक्त शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत 11 नगर निकायों में पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए 597.10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

राज्य आपदा मोचन निधि से विभिन्न जिलों को 73.30 करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त की गई है। इसके तहत—
• जिला चमोली को पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण मद में 5 करोड़ रुपये तथा राहत एवं बचाव मद में 3 करोड़ रुपये,
• जिला नैनीताल को पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण मद में 25 करोड़ रुपये,
• जिला उत्तरकाशी को पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण मद में 30 करोड़ रुपये और राहत एवं बचाव मद में 8 करोड़ रुपये,
• तथा जिला चंपावत को राहत एवं बचाव मद में 2.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!