प्रभात मिश्रा को मिलेगा 2025 का ‘निर्मल कुमार जोशी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार’
गोपेश्वर, 29 नवंबर। सी.पी. भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा स्वर्गीय निर्मल कुमार जोशी की स्मृति में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘निर्मल कुमार जोशी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार’ के लिए इस वर्ष रेड टेप आंदोलन के संस्थापक प्रभात मिश्रा को चुना गया है। मिश्रा को यह सम्मान पर्यावरण, वन्यजीव तथा जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी के माध्यम से व्यापक जनचेतना विकसित करने और लंबे समय से किए जा रहे उनके प्रभावी कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा।
स्वर्गीय निर्मल कुमार जोशी देश के पहले भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी थे, जिन्होंने चिपको आंदोलन के प्रारंभिक दौर में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के रूप में अत्यंत सकारात्मक भूमिका निभाई। वे चिपको कमेटी की रिपोर्ट तैयार करने और उसकी संस्तुतियों को लागू कराने में भी प्रमुख सहयोगी रहे। उनकी स्मृति में यह पुरस्कार उन सेवारत वनविदों, वनकर्मियों और अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
शुक्रवार को वनविद एवं प्रशासक बी.डी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार चयन समिति की बैठक में प्रभात मिश्रा के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।
समिति के अध्यक्ष बी.डी. सिंह ने बताया कि प्रभात मिश्रा ने पिछले 17 वर्षों से ‘रेड टेप आंदोलन’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों और चंबल अंचल में पुराने पेड़ों के संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। वर्ष 2005 में इटावा जनपद में जिला बचत अधिकारी रहते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर इस आंदोलन की शुरुआत की गई थी, जो आज बड़े जनआंदोलन का रूप ले चुका है।
इस अभियान के तहत अवकाश के दिनों में स्वयंसेवी कार्यकर्ता गांवों में जाकर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और युवाओं को ग्लोबल वार्मिंग, जैव विविधता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हैं। वे वृक्षारोपण करते हैं और पुराने वृक्षों पर ‘लाल रिबन’ बांधते हैं, जो पेड़ सुरक्षा का प्रतीक है। हर सोमवार पौधों को पानी देना और उनकी देखभाल करना भी अभियान का नियमित हिस्सा है।
छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए मिश्रा ने विद्यालयों में ‘पर्यावरण संसद’ का गठन किया, जिसे दुनिया का पहला ऐसा छात्र संगठन माना जाता है, जो पूर्ण रूप से पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है।
बैठक सर्वोदय केंद्र में आयोजित हुई, जिसमें अध्यक्ष बी.डी. सिंह, सचिव ओम प्रकाश भट्ट, विनय सेमवाल एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
