पोखरी के गोदली में भालू का आतंक, ग्रामीण की आटा चक्की तोड़कर किया नुकसान
पोखरी, 29 नवंबर (राणा)। विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम पंचायत पाटी जखमाला के गोदली तोक में बीती रात भालू ने ग्रामीण दिगम्बर सिंह नेगी की आटा चक्की को तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया।
ग्रामीण दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे आटा चक्की वाले कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर रखी चक्की बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली। उन्होंने कहा कि रात में हुए इस हमले से परिवार सहित आसपास के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग, नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार रात्रि गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम को तुरंत गोदली भेज दिया गया है ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके और सुरक्षा के आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें, रात में अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं तथा महिलाएं समूह में ही आवाजाही करें। विभाग ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसे घटनाओं पर रोक लग सके।
