क्षेत्रीय समाचार

गोपेश्वर :सहकारिता मेला सम्पन्न, लाभार्थियों को डेढ़ करोड़ से अधिक के चेक वितरित

सहकारिता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी सुदृढ़ : अनिल नौटियाल

गोपेश्वर, 1 दिसंबर ( एम एस गुसाईं)।सात दिन से यहां पुलिस लाईन मैदान में चल रहे सहकारिता मेले का रविवार को समापन हो गया। सप्तम दिवस का उद्घाटन कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया जबकि अध्यक्षता चमोली गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष संदीप रावत ने की। विधायक अनिल नौटियाल ने मेले को ऐतिहासिक बताते हुए इस आयोजन के लिए सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की। सराहना की।

श्री नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल पर जिस तरह से सहकारी विभागों ने स्टॉल लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकारी की लखपती दीदी योजना को सहकारिता मेलों के माध्यम से साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण वृद्धि होगी और ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।
इस मौके पर रघुवीर बिष्ट पूर्व जिलाध्यक्ष चमोली ने मेले में सहकारी विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों की खूब सराहना की। विनोद जोशी अध्यक्ष व्यापार संघ गोपेश्वर ने कहा कि इस मेले के कारण गोपेश्वर बाजार में जिस तरह से से चहल-पहल बनी हुई हैं, उससे व्यापारियों में मेले को लेकर भारी उत्साह बना हुआ हैं। नवल भट्ट पूर्व जिला महामंत्री ने कहा कि मेले में महिलाओं, युवाओं एवं सहकारिता विभाग ने जिस तरह से अपनी सहभागिता निभाई है, वह निश्चित ही सराहनीय है।
भाजपा जिला महामंत्री अरुण मैठानी ने सहकारिता मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही जिले के काश्तकारों को भारी लाभ मिलेगा। गजेन्द्र रावत पूर्व अध्यक्ष चमोली जिला सहकारी बैंक लि. ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जिस तरह से सहकारिता को बढ़ावा दिया जा रहा है, उससे सहकारिता के क्षेत्र में लोगों को भारी फायदा मिल रहा हैं। उन्होंने सहकारी बैंकों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, पूर्व भेषज संघ अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, पूर्व महामंत्री कुलदीप वर्मा, नवल भट्ट, पूर्व जिपंस विनोद नेगी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
मेले में बहुउद्‌देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से तीन स्वयं सहायता समूह को 15 लाख, 22 महिलाओं को 29.50 लाख, 95 पुरुषों को 110.50 लाख के ऋणों का चेकों का वितरण किया गया। साथ ही 32 स्टॉलो द्वारा 11336 लोगो द्वारा 82.50 लाख रुपए का व्यापार किया गया। विभागीय स्टालो द्वारा 27624 लोगो को अपने उत्पादो के बारे जानकारी दी गई। रोजगार मेले में 735 रिक्तियों के सापेक्ष 135 प्रतिभागियो में से कुल 112 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों के मध्यम से विभिन्न नियोजको द्वारा शार्टलिस्ट किया गया।
राजकीय कन्या स्कूल नैग्वाड एवं सरस्वती शिशु मंदिर गोपेश्वर ,नगर पालिका गोपेश्वर की बजरंगबली स्वायत्त सहकारिता समूह क्षेत्रपाल, स्वयं सहायता समूह हल्दापानी, प्राइमरी स्कूल गोपेश्वर गांव आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तकनीकी सत्र में सहायक निबंधक देहरादून राजेश चौहान, जिला सहायक निबंधक चमोली वैशाख सिंह राणा व सचिव प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने सरकार की तमाम रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। उमाशंकर बिष्ट एवं विनोद कनवासी ने समापन समारोह के दिन मंच संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!